Mahakaal Status new Shayari line
1. एक #एक कदम जो मैं चलता हूँ, #महाकाल का
#दर्शन पाने को ।🙌🙌 सौ सौ कदम बढ़ाते है वो,
मुझको गले लगाने को ।।
2.काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी
जो भोले के चरणों में जगह बनाती है...
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
भोले जी के नाम में रम जाती है! #महाकाल
3. मैं झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ.!!
“जला दे जो #अधर्म की रुह को,
मै वही #महाकाल का भक्त हूँ..”
4.मन का झुकना बहुत ज़रूरी है..
मात्र सर झुकाने से #महाकाल नहीं मिलते
5.जो करता है बाबा से प्यार नही चलता
किसी दुश्मन का वार बाबा जिससे करते है
प्यार उसका तो हो ही जाता है उद्धार
जय श्री महाँकाल 💀जय श्री #महाकाल💀
6.महाकाल का अगर मेरे सर पर हाथ ना होता,
बात औरों की क्या करनी,
साया भी अपना साथ ना होता. #महाकाल
7. जब सुकुन नही मिलता दिखावे कि
बस्ति मे तब खो जाता हु 🔱#महाकाल कि📿मस्ति मे
🔱#जय_महाकाल🚩🚩🚩
Mahadev Status In Hindi, Bholenath Status For Facebook And Twitter
8. बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की🌎दुनिया
बस
🔱#महाकाल से शुरू और #महाकाल पर ही खत्म...
💀🐂#जय_महाकाल🐍🚩
9.काल भी तुम #महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
जय श्री महाकाल
10.मेरी सांसो के आने जाने में जिनका नाम है
उस🔱#महाकाल को मेरा दिल से प्रणाम है
11.जो करते है🌎दुनिया पे भरोसा
वो 🤔चिंता में होते है
जो करते है,🔱#महाकाल पर भरोसा
वो चैन की नींद सोते है ....
12.राजनीती ❌नहीं दिलो 💞पर राज 👑करने की इच्छा है
यही मेरे 🙏गुरु🔱#महाकाल की शिक्षा है
13.विस्मृत उपेक्षित पड़ी साधना का,
जिनने किया जागरण उन्नयन है ।
घर-घर प्रतिष्ठित हुई वेदमाता,
ऐसे महाकाल को नित नमन है ।।
14.मैं दुष्टों का संहारक महाकाल हूँ...' #महाकाल
Mahakal Status In Hindi For Twitter, Shiv Bhagt Special Status In Hindi
15.'अनेकानेक प्राचीन वांग्मय
#महाकाल की व्यापक महिमा से आपूरित हैं
क्योंकि वे कालखंड, काल सीमा,
काल-विभाजन आदि के प्रथम उपदेशक व अधिष्ठाता हैं।
16. गाँजे में गंगा बसी
चीलम में चार धाम
कंकर में शंकर बसे
और जग में महाकाल !
17.कई बार सोचता हूँ कि तुझसे सवाल करूँ…
फिर ख्याल आता है
कि किस हक से…💔#महाकाल
18.बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती ..😂😂
जितनी धोखा खाने से आती है !😡😡
19. कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर
भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने
“ #महाकाल ” उनका नाम है!
20.🔱महाकाल का नारा🚩लगा के हम दुनिया
🌎में छा गये हमारे दुश्मन 👿भी छुपकर बोले
🗣वो देखो 🔱#महाकाल के🙏भक्त आ गये
🙏 जय बाबा महाकाल🚩
कोई टिप्पणी नहीं
Hello Friends please spam comments na kare , Post kaisi lagi jarur Bataye Our Post share jarur kare