@Hindi_Sahitya हिन्दी व्याकरण प्रश्नोतर
🔰💐 हिन्दी व्याकरण प्रश्नोतर 🔰💐
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Join➥ @Hindi❣💐
इनमें कौन-सा शब्द प्रकाश का पर्यायवाची है -
पावस
पुहुप
प्रभा
परास्त
3
‘देव’ शब्द का विलोम है -
दानव
दुर्देव
दुर्भाग्य
दुर्जन
1
‘कृतज्ञ’ शब्द का विलोम है -
स्वार्थी
मूर्ख
दुष्ट
कृतघ्न
4
कौन-सा शब्द ‘आलोक’ का विलोम शब्द है -
अमा
तम
ज्योत्सना
दीप्ति
2
इनमें से एक शब्द शुद्ध है, वह कौन-सा है -
अनुग्रहित
अनुग्रहीत
अनुगृहीत
अनुगृहित
3
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द शुद्ध है -
उज्ज्वल
उज्जवल
उज्वल
उजवल
1
इनमें से एक शब्द शुद्ध है, वह कौन-सा है -
कुटम्ब
कूटूम्ब
कुटूम्ब
कुटुम्ब
4
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द शुद्ध है -
कवियत्री
कवयित्री
कवित्री
कवियित्री
2
इनमें से शुद्ध वाक्य है -
उसने अध्यक्ष को निवेदन किया।
उसने अध्यक्ष को आदेश दिया।
उसने अध्यक्ष से निवेदन किया।
इनमें से कोई नहीं।
3
निम्न में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए -
पिछले सोमवार को स्कूल बन्द था।
पिछले सोमवार को स्कूल बन्द होना है।
पिछले सोमवार को स्कूल बन्द रहेगा।
पिछले सोमवार को स्कूल बन्द है।
1
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Join➥ @❣
कोई टिप्पणी नहीं
Hello Friends please spam comments na kare , Post kaisi lagi jarur Bataye Our Post share jarur kare