Most important one liner questions and answers - जो बार - बार सभी Exams में पूछे जाते है ।
🔴 Most important one liner questions and answers - जो बार - बार सभी Exams में पूछे जाते है ।
●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●
1.शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की ? रवीन्द्रनाथ टैगोर
2.अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ ? 1969
3.गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महापरिनिर्वाण
4.प्रथम बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई ? 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु
5.सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है ? 6000 डिग्री सेल्सिअस
6.सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ? अफ्रीका
7.किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी ? 73वें
8.राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ? उपराष्ट्रपति
9.किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ? 80, उत्तर प्रदेश
10.भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ ? कुंडाग्राम (वैशाली)
11.चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क
12.पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ? 23.5 डिग्री
13.वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ? 21 %
14.वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ? 0.03%
15.सूर्य का प्रकाश चन्द्रमा से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ? 1.3 Second
16.पन्ना (मध्य प्रदेश) की खानें किसके लिए प्रसिद्ध है ? हीरा
17.नील नदी का उपहार कौनसा देश कहलाता है ? मिस्र
18.‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ का नारा किसने दिया ? अटल बिहारी वाजपई
19.घाना देश का पुराना नाम क्या है ? गोल्ड
20.कोस्टउस्ताद जाकिर हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैं ? तबला
21.अमेरिका की खोज किसने की ? 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने
22.वंदेमातरम् को सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया ? 1896 में
23.‘सापेक्षता का सिद्धांत’ किसने खोजा था ? एल्बर्ट आईन्स्टाईन
24.वायुयान की खोज किसने की ? ओलिवर और विलिवर राईट बन्धु
25.प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था ? डॉ क्रिश्च।
कोई टिप्पणी नहीं
Hello Friends please spam comments na kare , Post kaisi lagi jarur Bataye Our Post share jarur kare