Top questions answers gk current affairs in hindi
291. पृथ्वी द्वारा प्राप्त की जाने वाली उर्जा का कुछ हिस्सा परावर्तित किया जाता है, उसे क्या कहा जाता है?
(A) पृथ्वी का विकिरण
(B) अर्थ स्केटेरिंग
(C) ध्रुवीय सी-सा
(D) पृथ्वी का अल्बीडो
292. नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 7 मई
(B) 6 मई
(C) 9 मई
(D) 8 मई
293. ‘त्रिपिटक’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) सिक्खों से
(B) हिन्दुओं से
(C) जैनियों से
(D) बौद्धों से
294. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 28 अप्रैल
(D) 24 अप्रैल
295. अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 जनवरी
(B) 20 जनवरी
(C) 2 फरवरी
(D) 20 फरवरी
296. हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 25 दिसम्बर
(B) 25 फरवरी
(C) 25 जनवरी
(D) 25 नवम्बर
297. लुईस ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B) 3 जनवरी
(C) 4 जनवरी
(D) 5 जनवरी
298. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 20 दिसम्बर
(B) 2 दिसम्बर
(C) 13 दिसम्बर
(D) 24 दिसम्बर
299. पाकिस्तान ने पीओके स्थित किस मंदिर के लिए कॉरीडोर खोलने की मंजूरी दी है ?
(A) भवानी मंदिर
(B) शारदा मंदिर
(C) जानकी मंदिर
(D) कुष्मांडा मंदिर
300. किस राज्य के सबरीमाला मंदिर के बोर्ड ने हर उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने के कोर्ट के फैसले को स्वीकार कर लिया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
301. तमिलनाडु में कहाँ पर तिरुपति की तर्ज पर भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर बनाया गया है ?
(A) कन्याकुमारी
(B) मदुरई
(C) विशाखापत्तनम
(D) रामेश्वरम
302. मलेशिया में दिवाली के बाद हिंदुओं का दूसरा सबसे बड़ा पर्व कौन सा है ?
(A) पोंगल
(B) थाईपुसाम
(C) बिहू
(D) होली
303. हाल ही में किस मंदिर में फोटो और वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है ?
(A) गौरी दादी मंदिर
(B) साईं मंदिर
(C) कैलाश मंदिर
(D) स्वर्ण मंदिर
304. किसने यूएई में पहले हिन्दू मंदिर का शिलान्यास किया है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अरुण जेटली
(C) अमित शाह
(D) रामनाथ कोविंद
305. पृथुदक सरस्वती तीर्थ कहाँ पर स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) तेलंगाना
(D) गोवा
306. रसिद्ध अंबुवाची मेला किस राज्य में लगता है ?
(A) मेघालय
(B) असम
(C) ओड़िसा
(D) कर्नाटक
307. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण की वजह से 2017 के दौरान भारत में कितनी मौते हुई ?
(A) 8 लाख
(B) 12 लाख
(C) 19 लाख
(D) 24 लाख
308. निम्नलिखित में से कौनसा एक कपि नही है?
(A) गोरिल्ला
(B) गिब्बन
(C) लंगूर
(D) इनमें से कोई नही
309. किसी जीव-जाति की आबादी में उत्परिवर्तित जीन के फैलने की सम्भावना तब होती है जब?
(A) यह सुप्त होता है
(B) यह प्रबल होता है
(C) यह न प्रबल होता न सुप्त
(D) इसका प्राकृतिक चयन हो जाता है
310. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद सुमेलित नही है?
(A) अनुच्छेद 351: उच्चतम् न्यायालय और उच्च न्यायालय के लिए राजभाषा
(B) अनुच्छेद 345:राज्य की राजभाषा
(C) अनुच्छेद 344: राजभाषा पर संसदीय समिति एवं आयोग
(D) अनुच्छेद 343: संघ की राजभाषा
311. वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी राजभाषाएं वर्णित हैं?
(A) 14
(B) 22
(C) 24
(D) 25
312. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा से राजस्थान सटा हुआ नहीं है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
313. निम्न में से कौन-सा त्यौहार तमिलनाडु राज्य से संबंधित है ?
(A) पोंगल
(B) गुरुपर्व
(C) बिहू
(D) लौहरी
314. सूरजकुंड मेला कहाँ आयोजित होता है ?
(A) सोनपुर
(B) फरीदाबाद
(C) अमृतसर
(D) बीकानेर
315. नागौर मेला भात के किस राज्य में आयोजित होता है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश
316. किस शताब्दी में प्रिण्टिंग प्रेस की खोज हुई ?
(A) 14 वीं
(B) 15 वीं
(C) 13 वीं
(D) 12 वीं
317. 'गीता रहस्य' नामक प्रसिद्ध पुस्तक की रचना किसने की है ?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) लाला लाजपत राय
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) पं. मदन मोहन मालवीय
318. 'स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है' किसके द्वारा कहा गया ?
(A) विपिन चंद्र पाल
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय
319. हुमायूँ नामा की रचना किसने की थी ?
(A) गुलबदन बेगम
(B) रोशनआरा
(C) नूर जहाँ
(D) जहाँ आरा
320. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज किसके द्वारा की गई ?
(A) फ्रांसीसी द्वारा
(B) डचों द्वारा
(C) अंग्रेजों द्वारा
(D) पुर्तगालियों द्वारा
321. चोरी-चौरा काण्ड की घटना कब घटित हुई ?
(A) वर्ष 1920
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1922
(D) वर्ष 1923
322. महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन कब आरम्भ किया गया था ?
(A) 5 अप्रैल 1930
(B) 5 अप्रैल 1931
(C) 5 मार्च 1930
(D) 5 मार्च 1931
323. प्रथम गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष किया गया ?
(A) वर्ष 1930
(B) वर्ष 1934
(C) वर्ष 1932
(D) वर्ष 1933
324. स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की ?
(A) 1885 ई.
(B) 1892 ई.
(C) 1897 ई.
(D) 1900 ई.
325. सर्वप्रथम किसने 'स्वराज' शब्द का प्रयोग किया था ?
(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गाँधी
326. पूर्ण स्वराज की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में की गई ?
(A) लखनऊ अधिवेशन
(B) कलकत्ता अधिवेशन
(C) नागपुर अधिवेशन
(D) लाहौर अधिवेश
327. महात्मा गाँधी द्वारा संचालित पहला किसान आंदोलन कौन-सा था ?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) चम्पारण आंदोलन
(D) खेड़ा आंदोलन
328. महात्मा गाँधी ने वर्ष 1916 में साबरमती आश्रम की स्थापना कहाँ की थी ?
(A) बड़ौदा
(B) अहमदाबाद
(C) लखनऊ
(D) चम्पारण
329. भार वाहन के लिए किस नस्ल का ऊंट श्रेठ माना जाता है ?
(A) बीकानेर
(B) जोधपुरी
(C) गोमठ
(D) जैसलमेरी
330. नारी सौंदर्य किस शैली की प्रमुख विशेषता है ?
(A) पाल शैली
(B) किशनगढ़ शैली
(C) कांगड़ा शैली
(D) गुजरात शैली
31. किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?
(A) मणिपुर
(B) नगालैण्ड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
32. कितने वर्ष के पश्चात राष्ट्रीय जनगणना होती है ?
(A) दस
(B) पाँच
(C) तीन
(D) पच्चीस
33. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है ?
(A) उड़ीसा में
(B) महाराष्ट्र में
(C) असम में
(D) इनमें से कोई नहीं
34. ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बाढ़ नियन्त्रण
(C) दूध का आयात
(D) डेयरी विकास
35. धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन सी है ?
(A) सख्त मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
36. कौन से भारतीय शहर हेवी इलेक्ट्रिकल्स से सम्बन्दित है ?
(A) नागपुर
(B) रायपुर
(C) भोपाल
(D) लखनऊ
37. भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, उसका नाम है ?
(A) आर. वेंकटमन
(B) सीताकान्त महापात्र
(C) डॉ. वर्गीस कुरियन
(D) जयन्त नार्लिकर
38. राणा प्रताप सागर सम्बन्धित है ?
(A) सौर ऊर्जा से
(B) सिंचाई से
(C) नाभिकीय ऊर्जा से
(D) जल विद्युत से
39. पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है ?
(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 30 जनवरी
(C) 4 जुलाई
(D) 21 सितम्बर
40. भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ' सत्यमेव जयते ' किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?
(A) ईश उपनिषद्
(B) मुण्डक उपनिषद्
(C) कठ उपनिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
41. गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
42. हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) पर्शियन
(B) रोमन
(C) देवनागरी
(D) पाली
43. ब्राह्यी लिपि को किसने स्पष्ट किया ?
(A) जेम्स प्रिन्सेप
(B) जॉन मार्शल
(C) जॉन एक फ्लीट
(D) इनमें से कोई नहीं
44. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 जनवरी
(B) 21 मार्च
(C) 28 फरवरी
(D) 23 मार्च
45. 'राष्ट्रीय खेल दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 मार्च
(B) 29 अगस्त
(C) 20 सितम्बर
(D) 2 दिसम्बर
46. 'कम्प्यूटर साक्षरता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 12 अगस्त
(B) 13 सितम्बर
(C) 2 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
47. 'केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 फरवरी
(B) 24 फरवरी
(C) 18 फरवरी
(D) 21 फरवरी
48. 'हिन्दी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 26 अगस्त
(B) 15 फरवरी
(C) 14 सितम्बर
(D) 18 दिसम्बर
49. 'शिक्षक दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 16 मार्च
(B) 9 अगस्त
(C) 5 सितम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
50. 'किसान दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 23 दिसम्बर
(B) 28 फरवरी
(C) 14 मार्च
(D) 5 अगस्त
51. 'चिकित्सक दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 1 जुलाई
(D) 1 जून
52. 'नौसेना दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 अगस्त
(B) 16 सितम्बर
(C) 4 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी
53. 'राष्ट्रीय एकता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 2 जून
(B) 14 जुलाई
(C) 2 अक्टूबर
(D) 19 नवम्बर
54. 'राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 मई
(B) 11 फरवरी
(C) 11 अप्रैल
(D) 11 जुलाई
55. 'सेना दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 4 सितम्बर
(B) 7 दिसम्बर
(C) 26 फरवरी
(D) 15 जनवरी
56. 'राष्ट्रीय विधि दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 26 अक्टूबर
(B) 26 नवम्बर
(C) 26 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
57. 'मलेरिया दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 फरवरी
(B) 21 मार्च
(C) 25 अगस्त
(D) 17 सितम्बर
58. 'शहीद दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 30 जनवरी
(B) 13 फरवरी
(C) 15 मार्च
(D) 22 अगस्त
59. 'संचयिका दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 अगस्त
(B) 15 सितम्बर
(C) 12 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी
60. 'सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 जनवरी
(B) 18 फरवरी
(C) 21 अगस्त
(D) 20 मार्च
कोई टिप्पणी नहीं
Hello Friends please spam comments na kare , Post kaisi lagi jarur Bataye Our Post share jarur kare